उझानी(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतरगत सात दिवसिया शिविर के द्वितीय दिन ग्राम गंगोरा में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में तथा ग्राम सरोरा में डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने साक्षरता अभियान चलाया तथा रैली निकालकर व घर घर जाकर लोगों को साक्षर होने के लिए प्रेरित किया।
बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर प्रशांत वशिष्ठ ने ग्रामवासियों व स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओ को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है तथा सभी को शिक्षा प्राप्त करने का समान अधिकार है व ग्राम वासियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया इस अवसर पर डॉ त्रिवेंद्र सिंह, श्रीमती आदर्शकांता, प्रो दौलतराम आदि उपस्थित रहे।