उझानी

पर्यावरण से धरती को करें हरा भरा, स्वच्छता भी मानव जीवन को महत्वपूर्ण

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी कालेज की सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने ग्राम अब्दुल्लागंज तथा ग्राम जिरौली मे सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित किया गया तथा ग्रामीण महिलाओं को धरती को हरा भरा रखने को प्रेरित किया।
शिविर का संचालन महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालभा प्रथम इकाई तथा नवीन कुमार, द्वितीय इकाई के मार्गदर्शन में किया गया। स्वयं सेवकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर शिविर का आगाज किया। प्रथम सत्र में आशीष कुमार ने स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत श्पेड़ हमारे जीवन साथीश् थीम पर विशेष जानकारी प्रदान की।

असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश कुमार ने कहा कि जंगल को समाप्त करने पर भले ही मनुष्य को थोड़ा.बहुत फायदा मिल रहा है, लेकिन धीरे.धीरे इसका असर लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही धीरे.धीरे भविष्य में अगर पेड़ पौधे ही नहीं रहेंगे तो मनुष्य का जीवन कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए पेड़ पौधे के बचाव के साथ पर्यावरण का संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है। दूसरे सत्र में सभी स्वयंसेवक. स्वयंसेविकाओं के द्वारा गोद लिए गए गांव अब्दुल्लागंज तथा जिरौली में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर जन जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने घर.घर जाकर पर्यावरण संरक्षण के विषय में लोगों को जागरूक किया व गांव में खड़े पेड़ पौधों की क्यारी बनाकर उनमें पानी देकर श्रमदान किया। सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रंगार आदि नारों के द्वारा स्वयं सेवकाओं ने गांव में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। शिविर में सभी सेवकाऐं उपस्थित रही।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!