उझानी(बदायूं)। ब्लाक के गांव दहेमू के उच्च प्राथमिक विद्यालय में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड कैम्प का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला संगठन आयुक्त स्काउट मो असरार अहमद ने किया। इस अवसर उन्होंने कहा छात्रों के जीवन में स्काउटिंग का बहुत महत्व है। आज के समय अनुशासित जीवन केवल स्काउटिंग से ही मिल सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने इसका इतिहास व नियम व उद्देश्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मनीष कुमार ने कहा स्काउटिंग से व्यक्ति समाज सेवा का शैक्षिक आंदोलन है। शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जावेद सिद्दीकी, विजेंद्र सिंह, अजय पाल, दुर्गा, रेखा रानी उपस्थित रहे।