उझानी(बदायूं)। स्वर्णकार समाज की एक बैठक संजरपुर रोड स्थित एक स्कूल मे बीती शाम आयोजित की गई जिसमें स्वर्णकार समाज के लोगों ने अपने विचार समाज के समक्ष रखते हुए जरुरतमंदों की सेवा एवं उपेक्षित स्वर्णकार समाज को सम्मान दिलाने का संकल्प लिया।
स्वर्णकार समाज के युवा हस्ताक्षर चिन वर्मा, अमित वर्मा, संजीव वर्मा, राघव वर्मा ने नगर के सभी स्वर्णकार समाज के लोगों से एकजुट रहने का आह्वाहन किया। युवाओं ने बताया कि जल्द ही स्वर्णकार समाज की एक कार्यकारणी का गठन किया जायेगा और कमेटी स्वर्णकार समाज के हित में कार्य करेगी। बैठक में विनोद कुमार वर्मा, जगदेव शरण वर्मा, ब्रह्मानन्द वर्मा, राजेश कुमार वर्मा पत्रकार, गंगाराम वर्मा, राकेश वर्मा, अनमोल वर्मा, धीरज वर्मा, श्यामानंद वर्मा आदि स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।