उझानी

गुरूनानक और श्याम प्रकाटोत्सव पर आयोजित वॉक रेस में दौड़े छात्र छात्राएं

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। गुरूनानक और खाटू श्याम प्रकाटोत्सव पर वरिष्ठ समाजसेवी राजन मेंदीरत्ता ने वॉक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। वॉक रेस में धर्मेन्द्र, प्रत्यांशु और आराध्या ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों और रेस में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

वॉक रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ उधोगपति और भाजपा कार्यकर्ता मनोज गोयल ने अपनी पत्नी श्रद्धा गोयल और आयोजक राजन मेंदीरत्ता के साथ फीता काट कर कराया। इसके उपरांत वॉक रेस शुरू हुई और छात्र छात्राओं ने भगवान दास पैलेस से बसौमा रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर तक धीमी दौड़ लगाई।

इस प्रतियोगिता में सर्व प्रथम दौड़ का आयोजन किया गया जिसके छात्र वर्ग में धर्मेन्द्र पहले, आनंद पाल दूसरे, नितिन यादव तीसरे और प्रदीप चौथे स्थान पर रहे। वॉक रेस में प्रत्यांशु पाल पहले, जितेन्द्र दूसरे, फैजान तीसरे, समीर चौथे स्थान पर रहे।

छात्रा वर्ग में आराध्या ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय, साफिया ने तृतीय, आकांक्षापाल ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मनोज गोयल ने पुरस्कृत किया और कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों का भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर राजन मेंदीरत्ता ने आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं का हौंसला बढ़ाया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!