उझानीधर्म संसार

हारे का सहारा: श्याम भक्तों ने आस्था और धूमधाम के साथ निकाली खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर श्याम महोत्सव की धूम रही। श्याम भक्तों ने निशान के साथ खाटू श्याम की निशान से सजी भव्य शोभायात्रा आस्था और धूमधाम के साथ निकाली। भक्तों ने जजपुरा स्थित मंदिर पहुंच कर बाबा श्याम की पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं भी की।

हारे का साहरा खाटू श्याम के प्रकाटोत्सव दिवस यहां धूमधाम के साथ मनाया गया। आज सुबह कालेज रोड पर जुटे श्याम भक्तों ने बाबा श्याम की विधिवत पूजा अर्चना की और सबके सुख समृद्धि की प्रार्थनाएं करते हुए बाबा श्याम के जयकारें को गुंजायमान कर दिया। पूजा अर्चना के उपरांत कालेज रोड से बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा सुन्दर झांकियों और बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई। बाबा के भक्तों और निशान से सजी शोभायात्रा स्टेशन रोड, मुख्य चौराहा, बदायूं रोड होती हुई हाइवे के गांव जजपुरा स्थित श्याम मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना के रूप में विसर्जित हो गई। श्याम महोत्सव मनाने के लिए जिले के अलावा कासंगज, बरेली समेत अन्य जनपदों से भक्त यहां पहुंचे।

श्याम मंदिर पर भक्तों ने हारे का साहरा बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पित किया और भोग लगाने के बाद उसे वितरित किया। मंदिर में भव्य आरती हुई और इसके बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों के अलावा राहगीरों एवं आसपास के ग्रामीणों ने प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, भाजपा जनसेवक अरूण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गगन मित्तल, राधवेन्द्र वर्मा, बिट्टू सचदेवा, अमित मित्तल, नितिन गुप्ता समेत सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!