सहसवान, (बदायूं)। उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया, नायब तहसीलदार विकास कुमार के साथ कोतवाली से बाजार विल्सनगंज, नसरुल्लागंज, तहसील रोड पर कोविड.19 का पालन कराने उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी के निर्देेश पर पुलिस ने बिना मास्क के मिले नागरिकों और एक पुलिस कर्मी का चालान काटा। चैकिंग अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को मास्क लगा कर बिक्री करने तथा स्वयं और ग्राहकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अभी कोरोनावायरस समाप्त नहीं हुआ है मास्क लगाकर रहें 2 गज की दूरी सैनिटाइज आदि का प्रयोग करते रहें। उपजिलाधिकारी के इस अभियान से नागरिकों और दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। इस मौके पर उप निरीक्षक गंगा सिंह, अशोक कुमार, वीर सिंह, कानूनगो चेतन्य शर्मा आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कोविड नियमों का पालन कराने को चलाया अभियान, काटे चालान
उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कोविड नियमों का पालन कराने को चलाया अभियान, काटे चालान
Pawan VermaJune 17, 2021
posted on