उझानी

गर्भवती विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव का कराया पीएम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में बीती रात एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुरालियों पर इलाज के लिए लाहपरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया।

गांव ननाखेड़ा निवासी नाजिम की बीस वर्षीय पत्नी रूबी गर्भवती थी। बताते है कि बीती आधी रात अचानक रूबी की हालत बिगड़ गई और जब तक परिजन उसका इलाज कराने कही ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। बताते है कि विवाहिता की मौत की सूचना पति नाजिम ने अपने ससुरालियों को दी जिस पर मायके पक्ष के लोग सुबह गांव पहुंच गए। बताते है कि मृतका के पिता पप्पू निवासी ढका दियोरारा थाना अलापुर ने अपनी दमाद और अन्य परिजनों पर बेटी के इलाज में लाहपरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया साथ ही पुलिस को सूचना दे दी जिस पर कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने मायके पक्ष की सहमति पर विवाहिता का शव पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। यहां बताते चले कि रूबी की शादी डेढ़ साल पहले नाजिम के साथ हुई थी और वह वर्तमान में गर्भवती थी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!