उझानी

गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर बांटा मीठा शर्बत और प्रसाद रूपी भोजन

उझानी, (बदायूं) । नगर में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में समाजसेवियों और व्यापारियों ने शिविरों के माध्यम से मीठा शर्बत बांट कर भीषण गर्मी से राहगीरों और नागरिकों को राहत पहुंचाई वही भण्डारे आयोजित कर प्रसाद रूपी भोजन का वितरण कर पुण्यलाभ प्राप्त किया।

शुक्रवार को निर्जला एकादशी व गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में व्यापारियों ने मुख्य बाजारों के अलावा कछला रोड, बिल्सी रोड, बदायूं रोड समेत अन्य स्थानों पर नागरिकों एवं दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी से मुक्ति दिलाने के लिए मीठे शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान भण्डारे भी आयाजित किए गए। नगर के उझानी-बिल्सी मार्ग के संजरपुर रोड पर युवा व्यापारी विमल गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मीठे शर्बत के अलावा भण्डारा आयोजित कर नागरिकों विशेषकर दूर दराज ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्रामीणों को भोजन रूपी प्रसाद का वितरण कराया। इस मौके पर उमेश गुप्ता, रमेश कुमार, अंकित, मुकेश गुप्ता, गोपी वाष्र्णेय, संजू, सतीश शाक्य समेत भारी संख्या में समाजेसवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!