उझानीजनपद बदायूं

मुजरिया में पलटा टैम्पों, आधा दर्जन से अधिक गंगा स्नान को जा रहे यात्री हुए घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बिल्सी से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक टैम्पो गति तेज होने के कारण मुजरिया चौराहें पर पलट गया जिसमें चालक समेत आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। उझानी लाए गए पांच घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

मंगलवार की दोपहर बिल्सी से एक टैम्पो चैत्र पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कछला मां भागीरथी के तट पर जा रहा था। टैम्पो जैसे ही मुजरिया चौराहें पर पहुंचा कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने टैम्पो सीधा कर उसमें फंसे यात्रियों को निकला लेकिन तब तक वह लहूलुहान हो चुके थे। टैम्पों में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कासगंज जनपद के थाना सोरो के कस्बा नगरिया निवासी कार्तिक पुत्र बबलू, निखिल पुत्र राजू के अलावा बिल्सी के गांव बांस बरौलिया निवासी दंपति उमेश देवी और रामकिशोर तथा चालक को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। डाक्टर ने घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। यात्रियों का कहना हैं कि टैम्पो चालक तेज गति से टैम्पो भगा रहा था और यात्रियों के मना करने के बाद भी न माना नतीजा हादसे के रूप में सामने आया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!