अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी कोतवाली गेट पर बेहोश मिला युवक, समाजसेवी मुजाहिद की सूचना पर अस्पताल भेजा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली गेट पर आज सुबह एक युवक बेहोशी हालत में पड़ा मिला। पुलिस गेट पर बेहोश युवक से अंजान बनी रही पर बाद में वहां पहुंचे समाजसेवी मुजाहिद की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सड़क से उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक कुंवरगांव का रहने वाला है और यहां कैसे पहुंचा यह अभी तक पता नही चल सका है। डाक्टरों ने उसके जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने का अनुमान लगाया है और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे एक युवक को कोतवाली गेट पर बेहोश पड़ा देख भीड़ लग गई। नागरिकों ने बताया कि बेहोश युवक को एक ई रिक्शा वाला उतार कर चला गया था जो एक घंटे तक कोतवाली गेट पर पड़ा रहा। बताते हैं कि अचानक वहां पहुंचे समाजसेवी मुजाहिद खां ने युवक को बेहोश पड़ा देख पुलिस को सूचना दी तब पुलिस बाहर निकल कर आई और बेहोश पड़े युवक को सामने अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पास मिले बैग से तलाशी ली तब उसमें आधार कार्ड और एक फोन नम्बर लिखा कार्ड मिल गया।

बताते हैं कि पुलिस ने एक नम्बर पर फोन किया जो उसके सगे भाई ने उठाया। भाई ने बताया कि बेहोश मिला युवक उसका भाई है और उसका नाम मोनू पाली पुत्र रमेश पाली निवासी बागरपुर थाना कुंवरगांव है। बताते हैं कि पुलिस और अस्पताल कर्मियों की सूचना के बाद भी जब उसके परिजन नही पहुंचे तब डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। डाक्टर ने युवक को जहर खुरानी का शिकार होने की आशंका जताई है। बेहोश युवक के भाई ने बताया कि मोनू सोमवार को अपराह्न तीन बजे के करीब दिल्ली जाने को घर से निकला था लेकिन वह मंगलवार को उझानी में बेहोश मिला। उसने बताया कि मोनू शराब का आदि तो है लेकिन वह  उझानी कैसे पहुंचा इसकी जानकारी वह खुद ही दे सकता है। मोनू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!