उझानी(बदायूं)। नगर के पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर समाजसेवी लोगों ने महाशिवरात्रि के पर्व पर महादेव के प्रसाद के रूप में ठंडाई का वितरण किया। ठंडाई पाने वाले लोग हर हर महादेव के जयघोष को गंजायमान करते रहे।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमाार वार्ष्णेय, समाजसेवी नवनीत कुमार बंटी आदि ने महाशिवरात्रि के महापर्व पर प्रसाद के रूप में ठंडाई बनबाई और फिर उसे मंदिर से नागरिकों और भोलेनाथ के भक्तों में वितरित किया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारें गंजायमान होते रहे। शाम के वक्त मंदिर परिसर में शिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद नागरिकों और भक्तों ने शिव विवाह की कथा भक्ति भाव के साथ सुनी। इस अवसर पर अंकित वार्ष्णेय डब्बू, गोविन्द वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय रिंकू, उमेश गुप्ता बब्बू, मुकेश गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अनुज पाठक के अलावा मंदिर के महंत दिनेश चंद्र पाठक मौजूद रहे।