उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामयखेड़ा में मामूली विवाद में कुछ युवकों ने बिल्सी क्षेत्र निवासी तीन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया और फिर बंधक बना कर बीती रात कई घंटों तक अमानवीय यातनाएं देते हुए जमकर पीटा। बुधवार की तड़के किसी तरह से बंधन मुक्त हुए युवक मौके से भाग निकले और अपने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी वारदात बताई और फिर कोतवाली पहुंच कर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने युवकों का मेडीकल कराने में हीलाहवाली की लेकिन बाद में तीनों युवकों का मेडीकल कराया। बुधवार की शाम तक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की है।
बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला तरऊ निवासी शिवा पुत्र राजकुमार अपने साथी अमित पुत्र राजीव और हर्षित पुत्र प्रताप के साथ महाशिवरात्रि के महापर्व पर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए बाइक से गंगाजल लेने कछला गंगा तट गया था। बताते हैं कि मंगलवार की रात तीनों बाइक से लौट रहे थे कि उझानी थाना क्षेत्र के गांव बरायमयखेड़ा में युवकों की बाइक रास्ते में खड़े कुछ युवकों के लग गई इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित युवकों का कहना है कि गांव बरामयखेड़ा के तीनों को पकड़ लिया और फिर पहले तो मौके पर ही जमकर मारा पीटा और फिर गांव के अंदर किसी स्थान पर ले जाकर उन्हें नंगा कर और मुर्गा बना कर कई घंटों तक बेल्टों, राड व डंडें आदि से पीटते रहे। युवकों की माने तब आरोपी युवकों ने उन्हें आमानवीय यतानाएं भी दी।
युवकों का कहना हैं कि कई घंटों युवक तीनों को मारते पीटते रहे और फिर गांव का ही एक युवक देर रात उन्हें बचाने के लिए आया तब मौका देख कर तड़के वह भाग निकले। युवकों का कहना है कि उन्होंने बाइक से भागने की कोशिश की मगर युवकों ने पीछा कर बाइक को तोड़ डाला जिससे वह अंधेरे में खेतों से होते हुए किसी तरह बच कर अपने घर पहुंचे। युवकों का कहना हैं कि उनके मोबाइल आरोपियों ने छीन लिए थे। बुधवार की दोपहर पीड़ित युवक कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। युवकों की माने तब क्षेत्रीय दरोगा ने उनका मेडीकल कराने में हीलाहवाली की और फिर उन्हें मेडीकल के लिए अस्पताल भेजा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नही किया है जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद बने हुए है।