जनपद बदायूं

फिर बढने लगा गंगा का जलस्तर, बाढ की आशंका, कछला में मीटर गेज 161,64 मीटर पहुंचा स्थिति समान्य

Up Namaste

सहसवान/कछला(बदायूं) । गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढना शुरू हो गया है। हालांकि अभी किसी गांव के पास तक पानी नहीं पहुंचा है और न हीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन करीब एक पखवाड़े तक बाढ से परेशान रहे तटवर्ती गांवों के लोगों को बाढ की आशंका सताने लगी है।

रविवार को नरौरा बैराज का डिस्चार्ज बढ कर 21 हजार 872 क्यूसेक छौड़ा गया। इससे कछला में मीटर गेज 161,64 मीटर पर पहुंच गया। बिजनौर से 42 हजार 918 क्यूसेक और हरिद्धार से 64 हजार 247 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अभी दो तीन दिन जलस्तर में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। यदि पहाडों पर और बारिश होती है तो बाढ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इधर, बाढ खंड द्वारा गंगा महावा बांध और तटबंधों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बाढ खंड के मुताबिक अभी खतरे जैसे कोई हालात नहीं हैं। बाढ़ चौकी तैयार, कर्मचारी तैनात स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!