बदायूं। महिला का कुंडल लूटकर भाग रहे लुटेरे को भीड़ ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस लुटेरे को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने लुटेरे से कुंडल बरामद कर पीड़िता को लौटा दिए। वहीं, पुलिस पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
मामला अलापुर इलाके के गांव चंदपुरा का है। कस्बा ककराला निवासी वृद्धा चंद्रवती एक अन्य महिला के साथ शनिवार शाम बाजार में खरीदारी को गई थीं। वहां से लौटते वक्त एक युवक पीछे से आया और चंद्रवती का कुंडल लूटकर भाग निकला। शोर मचाने पर आसपास के लोग उसके पीछे दौड़ पड़े। आरोपी भीड़ से बचने के लिए खेतों में भागने लगा। भीड़ ने लुटेरे को खेत में ही दबोच लिया। भीड़ लुटेरे को पकड़कर अपने साथ ले आई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरे को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने लुटेरे के पास से कुंडल बरामद कर महिला को लौटा दिए। इस पूरी मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं एसएचओ अलापुर संजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल कुंडल लूटने या किसी के पकड़े जाने की उनको कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।