उझानी। नगर के अंदर से होकर गुजरने वाली काबंड़ यात्रा के मद्देजनर रविवार होने के बाबजूद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने कछला रोड़ की दुकानों के आगे रखा और हवा में टंगा अतिक्रमण हटवा दिया। श्री यादव ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वह सड़कों पर अतिक्रमण न करे जिससे शिवभक्तों को परेशानी उठानी पड़े।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > काबंड़यात्रा के मद्देनजर ईओ ने दुकानों के आगे का हटवाया अतिक्रमण