बरेली। महानगर के किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह भयानक हादसा हो गया। यहां मांझा बनाने वाले कारखाने में हुए तेज धमाके में मालिक समेत तीन कारीगरों की मौत हो गई। धमाका गंधक और पोटास के मिश्रण को मांझा पर चढ़ाते वक्त हुआ था। हादसे की खबर पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बरेली के बाकरगंज में अतीक रजा खां नामक व्यक्ति अपने मकान के पिछले हिस्से में मांझा का कारखाना संचालित करता है। आज सुबह मांझा कारखाने में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज सुन दूर-दूर तक के नागरिक सहम कर रहे गए। इस दौरान मौके पर जुटे नागरिकों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मकान के अंदर चीथड़े उड़े हुए तीन शव मिले जिसकी शिनाख्त मालिक अतीक रजा खां के अलावा फैजान के रूप में हुई।
इस दौरान घायल मिले मांझा कारीगर सरताज को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलेण्डर ब्लास्ट हुआ है मगर मौके पर पता चला कि मांझा बनाने के लिए गंधक और पोटास का मिश्रण तैयार करके मांझा पर चढ़ाया जा रहा था कि अचानक तेज धमाका हो गया। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की।