बदायूं। तहसील सदर क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी विनेश सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में आज प्रशासन ने बाबा हरदेव सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को पूरे मामले की मजिस्टेªटी जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है जिससे पिछले चार दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया है। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनका संगठन भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा।
पूर्व कमिश्नर बाबा हरदेव सिंह विचार मंत्र के तत्वावधान में गांव भगतीपुर निवासी विनेश सिंह खुद को जीवित साबित करने के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर पिछले तीन दिन से बैठे हुए थे। बुधवार को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह अन्य पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी करने के बाद हुंकार भरते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे जहां जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। डीएम ने समस्या सुनने के बाद पूरे मामले की मजिस्टेªटी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया। इसके बाद अनिश्ति कालीन धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।
बाबा हरदेव सिंह बिचारमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के साथ कैसा भी अन्याय नहीं होने देगे। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह विचारमंच आम जनमानस के सघर्ष के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि भगवतीपुर के रहने बाले विनेश सिंह को जिला प्रशासन द्वारा जबरन मृतक घोषित किया गया है तथा भष्ट्र अधिकारियों ने जीवित विनेश सिंह का फर्जी तरीक़े से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया जो बेहद शर्मनाक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन सिंह परिहार ,राष्ट्रीय महासचिव संगठन माननीय रामनाथ सिंह, संरक्षक निर्वेश कुमार त्यागी , संरक्षक किसान नेता ठा ओमवीर सिंह एडवोकेट क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र, जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र सिंह पटेल समेत संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।