उझानी

घर में घुस चोर ने उड़ाई हजारों की नकदी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला बालाजीपुरम स्थित एक मकान में घुस कर चोर हजारों रुपया की नकदी चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरी की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

सहसवान रोड स्थित मौहल्ला कबालाजीपुरम निवासी कृष्ण अवतार शाक्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके मकान में बीती रात किसी समय चोर घुस गए और चोरों ने घर में रखी बीस हजार रुपया की नकदी और उसकी पेंट की जेब में रखे पांच हजार रुपया चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि चोरी की वारदात की घर सोते समय किसी भी सदस्य को भनक तक न लग सकी।

कृष्णअवतार ने बताया कि सुबह जब वह जागा तब कमरे में टंगे कपड़े गायब देख उसे चोरी की आशंका हुई और उसने अपने कपड़े छत पर जा कर देखे तो वह समीप के एक खाली प्लाट में पड़े मिले। कृष्ण अवतार ने पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज करन की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!