बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में फरूखाबाद हाइवे के गांव सिलहरी के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मृतक के शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिलहरी निवासी 27 वर्षीय महावीर यादव रविवार को बाइक से अपने खेत पर जा रहा था। बताते हैं कि वह हाइवे की सड़क पर पहुंचा और उसे पार कर रहा था इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की बाइक ने महावीर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महावीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार अलापुर थाना क्षेत्र के गांव नैथू निवासी अरमान, अफरूल निशा और एक अन्य घायल हो गया। घायल बाइक से बदायूं जा रहे थे। मृतक के परिजनों ने दूसरी बाइक के चालक के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।