अपराधउझानी

चोरों ने जजपुरा के प्राथमिक विद्यालय के चटकाए ताले, उड़ाया हजारों का माल

उझानी(अंग्रेज़ी)। ब्ला का क्षेत्र के गांव जजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के ताले के चोरों ने पिछली रात घुसेड़ और बच्चों के खाने के तालाब में हजारों की माल चोरी कर ली। स्कूल की कोचिंग ने पुलिस को दी जानकारी

पुलिस को दी गई रायशुमारी में उषा देवी ने कहा कि 31 जनवरी की रात को स्कूल के अंदर घुस कर चोर ने स्कूल परिसर से इन्वेटर, बैटरी, गेम किट, बच्चों के लिए 40 टॉलर, खाना बनाने के लिए टॉवल बनाया। कुकर, बाल्टी,पंचायत घर का सामान, सीमेंट, हार्ड डिस्क,इन्वेटर और बैटरी के तार बोर्ड आदि सामान चोर चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!