उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला महासचिव सत्यवीर यादव ने बसंत पंचमी का पर्व अपने गांव बमनौसी स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धाभाव से मनाया।
इस अवसर पर भाकियू नेता सत्यवीर ने कार्यकर्ताओं के साथ मां शारदे के चित्र पर माल्यापर्ण किया और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही हम सब सामाजिक जीवन में है और समाज सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।