उझानी

मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हुए धार्मिक अनुष्ठान, मंदिरों का भव्य शोभायात्रा के साथ कराया गया भ्रमण

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के मिल कम्पाउंड स्थित प्राणेश्वर महादेव मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम पर राम दरबार, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, देवी भगवती माता, शीतला माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आहूत किए गए। मूर्तियों कोे प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण भव्य शोभायात्रा के साथ कराया गया। इस अवसर पर साथ चल रही महिला भक्त भाव विभोर होकर जमकर थिरक रहीं थीं।

मंदिर परिसर में मूर्तियों की स्थापना से पूर्व दो दिन तक मूर्तियों के लिए धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए और वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की गई। दो दिन तक चले धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत रविवार को मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने से पूर्व राम दरबार, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, देवी भगवती माता, शीतला माता की मूर्तियों को भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण कराया गया जिसके तहत विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराया गया। शोभायात्रा में साथ चल रहे भक्त विशेष कर मलिा भक्त भगवान की भक्ति में विभोर होकर थिरकते हुए चल रहे थे वही ढोल ताशों की धमक से नगर का वातावरण भक्ति मय हो गया।

विभिन्न मंदिरों के भ्रमण के बाद मूर्तियों को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस अवसर पर मौहल्लावासियों समेत अन्य नागरिकों ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना की और आरती उतार कर भगवान का प्रसाद का वितरण कराया। धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होने के बाद विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया जिसमें पहुंच कर हजारों लोगों ने भोजन रूपी प्रसाद पाया और भगवान के जयकारें को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर राजीव सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, दीपक वर्मा, सर्वेश सक्सेना, प्रीति शर्मा, अनीता वर्मा, रानी गुप्ता, रश्मि रावत, विष्णु सोलंकी समेत भारी संख्या में नर नारी भक्त मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!