उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में बीती रात दो घरों में घुस कर चोरों ने हजारों की नकदी और दो सोने की जंजीर समेत चार मोबाइल चोरी कर लिए और अपने साथ ले गए। इस दौरान परिजन सोते रहे। सुबह जाग होने पर चोरी की वारदात की जानकारी हुई तब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देेकर चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान को वापस दिलाने की मांग की है।
गांव फतेहपुर निवासी नागेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात लगभग दो बजेे उसके घर में चोर घुस गए और घर में रखे दो मोबाइल के अलावा उसकी पत्नी के गले की सोने की चेन चोरी कर ली। तहरीर में लिखा है कि इसके बाद चोरों ने उसके चचेरे भाई भाई सर्वेन्द्र के घर में घुस कर उसके घर को खंगाल लिया और अलमारी में रखी सोने की चेन तथा 35 हजार रुपया की नकदी के अलावा दो मोबाइल चोरी कर लिए और फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि रात में परिवार के अधिकांश लोग खेतों पर थे घरों में केवल महिलाएं सो रही थी जिससे चोर वारदात को अंजाम देकर निकल गए। आज सुबह जब पीड़ित को चोरी की वारदात की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी और इसके उपरांत दोपहर में तहरीर देकर चोरों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने और चोरी गया सोने का जेवर एवं नकदी व मोबाइल आदि बरामद करने की मांग की है। गांव मंे हुई चोरी की इस वारदात से सनसनी फैल गई है।