उझानी,(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर आज सुबह बरेली जा रही पैसिंजर रेलगाड़ी की चपेट में आकर बितरोई रेलवे स्टेशन पर एक बुर्जुग की मौत हो गई। हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस शव का पीएम कराया है।
गुरूवार की सुबह सात बजे बरेली जा रही कासगंज पैसिंजर रेलगाड़ी की चपेट में बितरोई स्टेशन पर एक अज्ञात बुर्जुग आ गया और उसकी कट कर मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता न मिली तब पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि दोपहर बाद जिला अस्पताल की मोरचरी में एक व्यक्ति पहुंचा और मृत बुर्जुग की 65 वर्षीय राकेश शर्मा निवासी मौहल्ला चैबे बदायूं बताते हुए कहा कि मृतक उसके चाचा है और वह दो साल से कछला के वृद्धाश्रम में रह रहे थेे। व्यक्ति का कहना है कि आज राकेश शर्मा अपने घर रेल से आ रहे थे इसी दौरान बितरोई रेलवे स्टेशन पर किसी तरह से गाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।