जनपद बदायूं

चोरों के बुलंद हौंसलेः पुलिस पिकेट के बाबजूद दुकान से एक लाख की नकदी समेत लाखों का माल चुराया

बिसौली,(बदायूं)। नगर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उनमें कानून और पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। चोरों ने बीती रात पुलिस पिकेट की मौजूदगी के बाद भी एक कास्मेटिक की दुकान का वेंटीलेटर काटने के बाद अंदर घुस कर गल्लें में रखे एक लाख रुपया की नकदी के अलावा नोटों के हारों समेत लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। गुरूवार की सुबह जानकारी होने पर दुकान ने पुलिस को सूचना दी।

नगर के बीच कुआं पर व्यापारी लक्ष्मीनारायण गर्ग की कास्मेटिक की पुरानी दुकान के वेंटीलेटर की जाली बीती रात चोरों ने काट दी और अंदर घुसने के बाद चोर गुल्लक में रखे लगभग एक लाख रूपए की रोकड़ व कई नोटों के हार समेत लाखों का माल चोरी कर लिया और भाग निकले। बताते हैं कि गुरूवार की सुबह व्यापारी जब दुकान खोलने पहुंचा तब दुकान में बिखरा पड़ा सामान और खाली गुल्लक देख उसके होश उड़ गए। व्यापारी ने चोरी की वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
बताते हैं कि दुकान के समीप ही बीच कुआं पर रात को पुलिस पिकेट तैनात रहती है इसके बाद भी कानून और पुलिस से बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। पुलिस पिकेट की मौजूदगी में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना से नगर के व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!