उझानी(बदायूं)। नगर के मुख्य बाजार कछला रोड स्थित जनरल स्टोर की दुकान के जीने की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने दुकान के गल्लें में रखी दो लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली और अपने साथ लेकर फरार हो गए। दुकान से कुछ दूरी पर ही पुलिस चैक पोस्ट है फिर भी चोरों को पुलिस और कानून का भय नही है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर असानी से निकल गए। मुख्य बाजार में चोरी की वारदात से दुकानदारों में दहशत और सनसनी फैल गई है।
नगर के मौहल्ला श्री नारायनगंज निवासी राजीव वार्ष्णेय की घंटाघर चौराहा के समीप कछला रोड पर जनरल स्टोर की दुकान है। दुकान की कुछ ही दूरी पर पुलिस चैक पोस्ट है जहां दिन रात पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं। बताते हैं कि रवि/सोमवार की रात किसी समय चोर छत के सहारे दुकान के जीने की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गए और आराम से दुकान को खंगाल डाला। बताते हैं कि चोरों ने दुकान के गल्लें के लॉक तोड़ कर उसमें रखी लगभग दो लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली और उसे लेकर फरार हो गए।
दुकान में चोरी की वारदात की भनक सड़क पर चहल पहल के बाद भी किसी को न लग सकी। बताते हैं कि आज सुबह दुकान स्वामी का पुत्र दुकान खोलने आया तब उसे गल्लें के लॉक टूटे मिले और उससे नकदी गायब देख चोरी का अहसास हुआ। पीड़ित ने चोरी की बात आसपास के दुकानदारों को बताई तब सनसनी फैल गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने के साथ तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और चोरी गई रकम को बरामद करने की मांग की है।