उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चोरों का आतंक दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है और एक के बाद एक चोरियों की वारदात सामने आ रही है। बीती रात गांव मिहौना के एक घर में घुसे चोर ने बख्शें में रखा एक लाख रुपया मूल्य का सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया। इस दौरान अचानक जाग होने पर परिजनों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह माल समेत भागने में कामयाब हो गया।
गांव मिहोना निवासी चरन सिंह पुत्र राजाराम के घर में छत के साहरे बीती रात दो से ढाई बजे के मध्य चोर घुस गया और उसने एक कमरें में रखे बख्शें में रखा सोने का जेवर एक चेन, एक जोड़ी झाले, झाले, चांदी की पैरांे की जेवरी और भारी चांदी का खड़ूआ चोरी कर लिया। बताते है कि चोरी की वारदात के दौरान परिजन छत पर सो रहे थे इसी दौरान चरन सिंह का छोटा पुत्र जाग गया और रोने लगा तब उसकी पत्नी एवं पुत्र लड़का कुलदीप भी जागा, जब कुलदीप ने नीचे चोर को देखा तब उसने पकड़ने का प्रयास किया मगर चोर धक्का देकर चोरी किए गए माल समेत भागने में कामयाब हो गया। चोरी की वारदात से गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है। यहां बताते चले कि ग्रामीण अंचलों मंे चोरी की वारदातें सिलसिलेवार होने से ग्रामीणों में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों को रोकने में कामयाब नजर नही आ रही है।