सहसवान (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग़ ने तीन वर्षीय मासूम के साथ दरंदगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसकी मां की तहरीर पर अधेड़ के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मासूम का जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर करीब बारह बजे तीन वर्षीय मासूम अपने घर के पास खेल रही थी जबकि उसकी मां घर मे काम कर रही थी इसी बीच मौका देख गांव का ही बुजुर्ग ओमकार लालच देकर बहलफुसलाकर मासूम को अपनी झोंपड़ी मे ले गया और मासूम से हेवानियत की इस दरिंदे को इस हेवानियत की घटना को अंजाम देते और मासूम के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्राम की ही एक महिला ने देख लिया और शोर मचा दिया शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंच गए और कामुक दरिंदे के चुंगल से मासूम को छुड़ाया जबकि मौका पाकर आरोपी दरिंदा घटना स्थल फरार हो गया। बताते है कि खून से लथपथ मासूम को देख उसकी मां ने उससे पूछा तो उसके होश उड़ गए और वह कोतवाली पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा। कोतवाल संजीव शुक्ला का कहना था कि बालिका का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है आरोपी की आयु साठ वर्ष है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।