उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर में बीती रात किसी समय एक घर में घुसे चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और बख्शें में रखी 50 हजार की नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए। वारदात के दौरान परिजन गहरी नींद में सोते रहे और जब सुबह उठे तब चोरी की वारदात की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत नही किया है।
गांव हरहरपुर निवासी देवीदास पुत्र श्रीलोचन सिंह के घर में बीती रात किसी समय चोर घुस गए। बताते है कि चोरों ने घर के कमरों को खंगाल डाला और एक कमरें में रखे बख्शे से 50 हजार की नगदी के अलावा सोने की चेन, बेसर, माथे का टीका के अलावा चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए। चोरी की वारदात के दौरान परिजन गहरी नींद में सोते रहे और किसी को भी चोरों की भनक या आहट नही लगी। बताते हैं कि आज सुबह जब परिजन जागे तब घर में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए और अपने घर के कमरों को देखा तो नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। पीड़ित गृहस्वामी देवीदास ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर चोरी की वारदात की सूचना दी मगर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातों से सनसनी फैली हुई है।