उझानी

हर-हर बम-बम से गुंजायमान रहे बरेली मथुरा हाइवे के गांव-नगर और शहर व कस्बा

उझानी,(बदायूं)। श्रावण मास के दूसरे रविवार को शिव भक्त काबंड़ियों का रैला उमड़ पड़ा और गंगा स्नान के उपरांत काबंड़ उठा कर अपने गंतव्य पर निकले शिव भक्तों ने बरेली-मथुरा हाइवे के गांव, नगर, शहर व कस्बों को हर-हर और बम-बम के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। काबंड़ उठा कर पदयात्रा पर निकले शिव भक्तों को समाजसेवियों ने भोजन आदि कराया वही कोतवाली पुलिस ने शिवभक्तों में फल वितरित किए।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को अपने अराध्य महादेव के जलाभिषेक करने के लिए बदायूं के अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर समेत अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में शिव भक्त कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे और गंगा स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की इसके उपरांत काबंड़ को सजा कर उसका पूजन आदि कर हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए पद यात्रा पर निकल पड़े। शिव भक्तों के साथ चल रहे संगीत बजाते वाहनों एवं शिव भक्तों के हर-हर बम-बम के जयघोषों के गुंजायमान की गूंज जब बरेली मथुरा हाइवे के गांवों, कस्बों, नगरों और बदायूं शहर समेत अन्य स्थानों पर हुई तब वहां के ग्रामीण और नागरिक बड़ी संख्या में हाइवे किनारे शिव भक्त काबंड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंच गए। शिव भक्त काबंड़ि़यों का पहला पड़ाव उझानी, दूसरा बदायूं नगर और तीसरा बरेली रहा जहां शिव भक्त सोमवार को देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करेंगे। पद यात्रा पर निकले शिव भक्तों की सेवा करने के लिए समाजसेवियों ने कई स्थानों पर शिविर लगा कर उनके भोजन आदि की व्यवस्था कराई वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षण हरपाल बालियान ने शिव भक्तों में फलों का वितरण कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!