उझानी।कछला मां भागीरथी गंगा घाट पर पूर्णिमा पर पहुंचकर हजारों श्रृद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन और यज्ञ का भी आयोजन कराया।
रविवार को पूर्णिमा पर कछला माँ भागीरथी तट पर रात से ही हजारों की तादात में श्रृद्वालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कछला भागीरथी तट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भोर होते ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ.साथ दान पुण्य का लाभ कमाया।पूर्णिमा का पर्व धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। पूर्णिमा पर जगह.जगह लोगों ने भंडारे का आयोजन किया।वहीं गंगा घाट पर मीना बाजार, चाट, पकौड़ी व खिलौनों की दुकानें लगी थी। जहां पर बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। गंगा स्नान के दौरान घाट पर पुलिस फोर्स को जगह.जगह लगाया था जिससे जाम न लग सके। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पहुंचकर गंगा में स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ व दान पुन्य किया। वहीं पूजा पाठ के साथ.साथ श्रद्धालुओं ने भंडारे किये।गंगा स्नान को आये बच्चे मेले में खरादारी करते खुश नजर आये वहीं कछला पीएचसी के डॉक्टर महेश प्रताप सिंह ने एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया और गंगा स्नान को आये श्रृद्धालुओं के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया।