उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस को आज उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है जिसमें मुखबिर की सूचना पर असली चांदी दिखा कर नकली चांदी के जेवरात बेंचने वाले गिरोह का भाण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को लगभग साढ़े पांच किलो नकली चांदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों से एक तमंचा, दो कारतूस और एक चाकू व कार भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजने के बाद सरगना बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर में नकली चांदी के जेवर बेंचने वाले गिरोह के तीन युवक बिल्सी रोड स्थित शिवाश्रम के समीप खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने बिना देर किए मौके पर छापामारी की और कार में बैठे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब मौके पर जामा तलाशी ली तब युवकों की कार से लगभग साढ़े पांच किलो नकली चांदी बरामद हो गए जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ की तब आरोपियों ने अपना नाम आबिद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बिलालपत थाना असमोली जनपद संभल बताया जबकि दूसरे ने महबूब पुत्र अयूब और तीसरे ने रब्बानी पुत्र रमजानी निवासी रामनगर चौराहा जनपद संभल बताते कहा कि गिरोह में काम करने से पूर्व वह तीनों कपड़ा आदि की फेरी लगा कर परिवार का गुजारा करते थे लेकिन जब से उनकी मुलाकात मुरादाबाद के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव ततारपुर निवासी नौशाद पुत्र नन्हें से हुई तब से वह नकली चांदी के जेवर असली चांदी बता कर लोगों को ठगने का काम कर रहे है जिससे उनकी अच्छी आमदनी होने लगी। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह लोगों को असली चांदी के जेवर दिखाते थे और बाद में डिलीवरी नकली चांदी की करते थे। उन्होंने बताया कि आज एक पार्टी को झांसे में लिया और नकली चांदी का माल बेंचने आए थे लेकिन पकड़े गए। पुलिस ने तीनों की निशान देही पर एक तमंचा, दो कारतूस और एक चाकू के अलावा कार भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब सरगना की तलाश में जुट गई है।