बिल्सी(बदायूं)। नगर में बस अड्डा निर्माण की चिर परिचित मांग को प्रदेश की तीन सरकारें पूरी न कर सकी लेकिन शनिवार को बिल्सी आए योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब नागरिकों ने अपनी समस्या बताते हुए बिल्सी के सर्वागीण विकास के बस अड्डा निर्माण की पुरानी मांग को दोहराया तब श्री मौर्य ने कुछ समझे बिना अति उत्साह में नागरिकों से कह दिया कि बस अड्डा तो क्या बिल्सी में हवाई अड्डा बनबाएंगेे। डिप्टी सीएम के इस बोल पर नागरिकों ने इसे बिल्सी वासियों की भावनाएं आहत करने वाला बयान बताया है।
बिल्सी नगर में बनबाया गया सम्राट अशोक महान चौक समेत अन्य योजनाओं के लोकापर्ण के लिए प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिल्सी पहुंचे थे। जब वह कार से जा रहे थे तभी नागरिकों ने उनका अभिवादन किया और नगर के विकास के लिए अपनी दशकों पुरानी मांग रोडवेज बस अड्डा बनबाने की मांग उनके समक्ष दोहराई, इस पर श्री मौर्य ने बिना कुछ सोचे समझे अति उत्साह में बोल दिया कि बस अड्डा तो क्या वह यहां हवाई अड्डा बनबा देंगे। इस पर नागरिकों ने कहा कि रोडवेज बस अड्डा बन जाए यही बहुत है लेकिन उन्होंने जनता की सुने बिना कार में बैठ कर आगे बढ़ गए।
डिप्टी सीएम के इस बोल पर बिल्सी के नागरिक बेहद आहत है। नागरिकों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि देश और प्रदेशों में मोदी के चेहरेें पर चुनाव जीत कर भाजपा अपनी सरकारें बना रही है लेकिन यहां भाजपा के नेता जनता का मजाक उड़ाने में पीछे नही है। नागरिकों ने इसे बिल्सी वासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बयान बताया और कहा कि नेताओ को यह नही भूलना चाहिए कि जनता अगर सत्ता तक पहुंचा सकती है तो उन्हें उतार भी सकती है।
यहां बताते चले कि बिल्सी विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री मायावती दशकों पहले चुनाव लड़ कर विजयी हो चुकी है और उन्होंने बिल्सी के सर्वागीण विकास एवं रोडवेज बस अड्डा निर्माण का आश्वासन दिया था जो आज तक पूरा नही हुआ। नागरिकों का कहना हैं कि तीन से ज्यादा सरकारें आई और चली गई और अब भाजपा की सरकार है फिर भी बिल्सी वासियों की मांग को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।