अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी से लाखों रुपया की भेंड़े चोरी कर ले गए पशु चोर, परिजन सोते रहे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव गंगोरा से बीती रात किसी समय पशु चोर हाइवे के समीप बने एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपया कीमती तीस भेड़े चोरी कर ले गए। इस दौरान भेड़ स्वामी और उसका परिवार सोता रहा। रविवार की सुबह जब परिजनों को भेड़े चोरी होने की जानकारी हुई तब उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कऱ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में भेड़े चोरी होने की वारदात से पशु पालकों में सनसनी फैल गई है।

गांव गंगोरा निवासी गुड्डो देवी पत्नी हरप्रसाद पाली ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका मकान बरेली मथुरा हाइवे स्थित है और अपने मकान के पीछे उसने बाड़ा बना कर उसमें भेंड़े पालने का काम करती है। पीड़िता का कहना है कि बीती रात किसी समय चोर बाड़े का ताला तोड़ कर उसकी छह लाख रुपया कीमती तीस गर्भवती भेंड़े चोरी कर अपने साथ ले गए। उसका कहना है कि बड़ी संख्या में भेड़े चोरी होने की भनक सो रहे परिजनों तक को न लग सकी। उसने बताया कि रविवार की सुबह उसकी एक भंेड़ बाड़े का दरवाजा खुला होने के कारण निकल कर खेतों की ओर चली गई तब गांव के ही एक युवक ने उसकी भेड़ लाकर दी तब वह भेड़ को बाड़े में करने गई लेकिन वहां तीस भेंड़े गायब देख उसे भेंड़े चोरी होने की जानकारी हुई। उसने बताया कि वर्तमान समय में वह 60 भंेड़े पाल रही है जिसमें तीस गर्भवती थी जिन्हें चोर चोरी कर ले गए हैं।
भेंड़े चोरी होने की जानकारी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुूआयना कर परिजनों से जानकारी जुटाई। पीड़िता ने बताया कि वह भेड़ पालन कर अपने व अपने परिवार का गुजारा चलाती है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और उसकी भेंड़े बरामद करने की मांग की जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!