उझानीजनपद बदायूं

स्कूल में तुलसी पूजन कर नन्हें मुन्नें बच्चों को भारतीय संस्कृति से कराया रू ब रू

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों को भारतीय संस्कृति समझाते हुए उनसे तुलसी पूजन कराया गया। इस अवसर पर तुलसी माता की आरती की गई और प्रसाद का वितरण भी हुआ।

तुलसी पूजन कार्यक्रम से पहले संचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति से अवगत कराया और कहा कि सुबह सबसे पहले तुलसी माता और सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं साथ ही गायत्री मंत्र का उच्चारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते है जो हमंे अच्छा और बुद्धिमान इंसान बनाता है। इस दौरान नन्ही छात्रा मिस्टी मौर्य तुलसी माता के रूप में आई जो सबके मन भावक बनी रही। इस दौरान मौजूद अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ तुलसी माता की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जूही, सोनम, निधि, लक्ष्मी, मुस्कान, फातिमा, शिवानी आदि अध्यापिकाओं का योगदान रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!