उझानी

गुरूवार की रात अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में दंपति समेत तीन घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। गुरूवार की रात कोतवाली क्षेत्र में अलग – अलग स्थानों पर हुए हादसों में बाइक सवार दंपति समेत तीन घायल हो गए। हादसों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी रजिस्टर सिंह गुरूवार की रात लगभग आठ बजे अपनी पत्नी किताब श्री के साथ बाइक से अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था। बताते है कि रजिस्टर सिंह बाइक से बीएम हाइवे पर गांव बुटला बोर्ड के समीप पहुंचा ही था कि अज्ञात बाइक ने रजिस्टर सिंह की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पति और पत्नी दोनों घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। इधर उझानी भदरौल मार्ग पर आज रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव भदरौल निवासी लटूरी का 20 वर्षीय पुत्र अमरपाल बाइक से उझानी आ रहा था। बताते है कि गांव सुकटिया के समीप सामने से आ रहे तेज गति के टैम्पों ने टक्कर मार दी जिसमें अमरपाल बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अमरपाल को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में दंपति समेत तीनों की हालत नाजुक बताते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!