उझानी, (बदायूं) । कादरचैक क्षेत्र के गांव वारार्चिरा में बोरिंग के सामान से भरा ई रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार उझानी के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।
उझानी कोतवाली के गांव पीर नगर निवासी मनमोहन पुत्र हरविलास और देवरमई गांव निवासी आशीष पुत्र एवरन समरसेबिल के बोरिंग का काम करते हैं। बताते है कि तीनों बीते दिन कादरचैक के गांव वारार्चिरा में बोरिंग करने गए थे और काम निपटा कर बीती शाम लगभग पांच बजे अपने घरों को मय सामान के ई रिक्शा से लौट रहे थे। बताते है कि गांव से निकल कर अचानक ई रिक्शा पलट गया जिससे तीनों बोरिंग के सामान के नीचे दब गए। घायल युवकों की चीख पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।