बिल्सी

बीमार बहन को देखने बिल्सी पहुंची महिला से ठगों ने उतरवाए सोने के कुण्डल, हुए फरार

बिल्सी(बदायूं)। कासगंज जनपद के सोरों कस्बा से बिल्सी आई एक महिला को झांसे में लेने के बाद ठगों ने उसके कानों में पहने सोने के कुण्डल उतरवा लिए साथ ही पर्स से एक हजार की नकदी भी निकाल ली और फिर ठग उसे झांसा देकर फरार हो गए। खुद को ठगे जाने पर महिला ने पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी है।

कासगंज के कस्बा सोरों निवासी भुवनेश देवी पत्नी अमरीश कुमार बीते दिन मंगलवार को बीमार चल रही नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी बहन अंगूरी देवी पत्नी अमर चंद्र माहेश्वरी को देखने आई थी। बुधवार को वह वापस सोरों जाने के लिए नगर के अंबियापुर चैराहे पर कासगंज जाने वाली के इंतजार में खड़ी हुई थी। करीब आधा घंटे खड़े रहने के बाद उनके पास दो ठग आए और भुवनेश देवी से बोले कि जल्दी से अपने कानों के कुंडल और पर्स में रखे रुपये दे दे, नहीं तो तेरा लड़का मर जाएगा। इससे वह घबरा गई। उन्होंने अपने कुंडल और पर्स में रखी एक हजार रुपये की नकदी दे दी। इसके बाद ठग कुंडल और रुपये लेकर भाग गए। वारदात के बाद ठगे जाने पर महिला ने शोर मचाया तो लोग वहां एकत्रित हो गए। पीड़िता भुवनेश देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। नगर में पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोर उच्चकें सक्रिय रूप से घूम कर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!