जनपद बदायूं

आज फिर हुई भाकियू नेताओं और अधिकारियों में वार्ता, प्रशासन ने माना अवैध कब्जा

Up Namaste

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन बिसौली तहसील के बगैरन गांव के 96 बीघा 36 किसानों का निजी तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन दोनों से वार्ता अपर जिलाधिकारी वित्त ने माना कि जो 154 बीघा सरकारी तालाब जिसका पट्टा 29 फरवरी 2021 को ही खत्म हो गया। उन्होंने सरकारी मछलियों को जब्त करने के लिए एसडीएम बिसौली को कड़े निर्देश दिए।

आज प्रशासन से वार्ता करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के मण्डीलय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैधरी सौदान सिंह, मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना, रामाशंकर शंखधार, रामबाबू कश्यप, तिलक चंदन, रामदास कश्यप, भूदेव कश्यप, बृजपाल त्यागी, शिवदयाल सागर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नसरीन चैधरी, दिनेश चंद्र मौर्य, समेत कई लोग मौजूद रहे धरना स्थल पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा एडीएम प्रशासन ने 36 गरीब किसानों की बात को सुना और समझा है तथा कारगर कदम उठाए हैं विगत इस 30 मार्च से वार्ता के क्रम चल रहे हैं उन्होंने कहा तालाब के सीमांकन के बाद ही धरना उठाया जाएगा। उन्होंने कहा आज एडीएम प्रशासन ने एसडीएम बिसौली के लिए सीमांकन के लिए कड़े निर्देश दिए हैं आज एडीएम प्रशासन रितु पुनिया, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष वैश्य से भी वार्ता चली उन्होंने भी एसडीएम बिसौली के लिए कई कड़े निर्देश जारी की वार्ता सार्थक हुई है और शीघ्र ही बगरैन तालाब का सार्थक हल निकलना है 36 गरीब किसानों के 96 बीघा उनका निजी तालाब उन्हें दिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!