उझानी, (बदायूं) । नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ में अवैध खनन कर रहेे टैक्टर चालकों ने पड़ोस के खेत मालिक को बीती आधी रात में उस वक्त कुचलने का प्रयास किया जब उसने अपने जुते खेत से टैक्टरों को न निकालने को कहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने खनन कर रहे दो टैक्टरों और एक मशीन कोे अपने कब्जें में ले लिया है जबकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में गांव नरऊ निवासी मुनेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने कहा है कि गांव निवासी हेमराज पुत्र गोकिल के खेत से पिछले कई दिनों से पीली मिट्टी का खनन हो रहा है। मुनेन्द्र का कहना है कि मिट्टी खनन करने वाले टैक्टर और मशीन चालक उसके बुबाई के लिए जुते पड़े खेत से अपने वाहन निकाल रहेे थे जिससे उसका खेत खराब होने के साथ बैैठने भी लगा था। पीड़ित ने बताया कि जब उसने मिट्टी खनन कर रहे ठेकेदार से शिकायत की तब उसने खेत ने वाहन न निकालने पर हामी भर दी। पीड़ित मुनेन्द्र ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे उसे जानकारी हुुई कि मिट्टी खनन करने वाले टैैक्टर उसके खेत से निकाले जा रहे है इस सूचना पर वह बाइक से अपने खेत पर पहुंच गया और उसके खेत से निकल रहे टैैक्टर चालक को उसने जब रोकने का प्रयास किया तब चालक ने उस पर टैक्टर चढ़ा कर कुचलने कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से बाइक से भाग निकला। पीड़ित मुनेन्द्र का आरोप है कि उसके भागने पर सड़क किनारे खड़ा एक और टैक्टर के चालक ने रोड जाम कर उसे घेेरने का प्रयास किया मगर वह कच्चें रास्ते से मौके से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। बताते है कि पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मिट्टी खनन कर रहे दो टैक्टरों और एक मशीन को अपने कब्जें में ले लिया जबकि पुलिस को देख कर चालक भागने में कामयाब हो गए। इस बारे में जानकारी करने पर पुलिस ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।