बरेली

व्यापारी तीन बिंदु स्पीड, स्केल व स्कोप को ध्यान में रखें तो सफलता जरूर प्राप्त होगीः धर्मपाल सिंह

Up Namaste

बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय सम्मेलन प्रदेश अध्य्क्ष रवि प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश से सात मंडलो से व्यापारी ने हिस्सा लिया और उन्होंने सर्व सम्मति से रवि प्रकाश अग्रवाल को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष और मुकुल अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री चुना।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि व्यापारी वर्ग लोगो को रोजी रोटी देने का काम करता है। व्यापारी सरकार का कोष भरने का काम करता है। व्यापारी वर्ग अपने उधमो से देश का नाम रोशन करने का काम करता है। व्यापारियों के लिए टिप्स देते हुए कहा कि व्यापारी तीन बिंदु स्पीड, स्केल व स्कोप को ध्यान में रख कर व्यापार करे तो सफलता जरूर प्राप्त होगी।
विशिष्ट अतिथि वन व पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। व्यापारी सभी प्रकार के टैक्स देकर देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग करता है। व्यापारी कम से कम 5 से 10 कर्मचारी रखता ही है और उनका परिवार भी पालता है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्य्क्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश महामन्त्री मुकुल अग्रवाल, जिला अध्य्क्ष सुधीश पांडेय, महानगर अध्य्क्ष अंकित शुक्ला, प्रदीप पुष्कर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, राजू उपाध्याय, हिमांशु सक्सेना, अजय अरोरा, आरती गुप्ता, शिल्पी दीक्षित, नरेश कश्यप, अंकुर यादव, पराग अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, संजय चौहान, हिमांशु सक्सेना, विनय प्रजापति, पुष्पेंद्र पांडेय, संतोष पटेल, आदि व्यापारी गण उपस्तिथ रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!