जनपद बदायूं

हत्या की दर्ज रिपोर्ट में लूट का जिक्र न होने पर धरने पर बैठे व्यापारी, लगाया जाम

Up Namaste

वजीरगंज,(बदायूं)। दिन दहाड़े व्यापारी की लूट के बाद हत्या के मुकद्दमे में पुलिस द्वारा एफआईआर में लूट का जिक्र न करने पर गुस्साएं परिजनों तथा व्यापारियों ने आँवला रोड पर एम्बूलेंस रोककर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। हंगामें के दौरान एसओ के हमराही सिपाही की बदसलूकी से भड़के व्यापारी धरने पर बैठ गये और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ विनय कुमार ने व्यापारियों तथा परिजनों को समझा बुझा कर लूट की धारा बढाने के आश्वासन देकर मामला सुलझा दिया जिसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

आपको बता दें कि वघोल रोड गोठा मोड़ पर कस्बे के दो भाई मौनू और शिवम वार्ष्णेय पुत्रगण मुनेंद्र कुमार फड़ डाल कर गल्ला खरीदने का काम करते है। मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने शिवम की हत्या करने के बाद भाई पर मौजूद थैले में रखी नगदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू लड़ने की बात कही। शाम को परिजन शव का पीएम करा कर घर वापस जा रहे थे तभी व्यापारियों को पुलिस द्वारा लिखे गए मुकद्दमे में लूट का जिक्र न करने की जानकारी हुई तो व्यापारी भड़क गए और हंगामा करते हुए पुलिस के लूट का मामला बढ़ाये जाने मांग करने लगे। व्यापारियों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। इस दौरान एस ओ के हमराही सिपाही अंकित सिरोही द्वारा व्यपारियों से बदसलूकी करने पर गुस्साएं व्यापारी तथा परिजन आँवला तिराहे पर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया जिससे सिपाही की गलती देख पुलिस भी बैकफुट पर आ गयी।  हंगामा और जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ विनय चौहान ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की। सीओ विनय चौहान ने व्यापारियों को समझा कर लूट की धारा बढ़ाये जाने को दूसरी तहरीर लेकर रिसीव करा दी तब व्यापारी और परिजनों ने जाम को खत्म कर दिया तथा गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान सुरक्षा तथा अनहोनी वारदात से निबटने के लिए कई थानों के पुलिस फोर्स तथा पीएसी मौजूद रही।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मृतक गल्ला व्यापारी के परिजनों से मिला
वजीरगंज,(बदायूं)। वजीरगंज में गल्ला व्यापारी की बदमाशो द्वारा गल्ला व्यापारी के साथ लूट के उपरांत गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवार बालों से जाकर मिला।
इस प्रतिनिधिमंडल में शफी अहमद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफ़ाती मियाे अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इक़रार अली, पूर्व युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एराज चौधरी, राज यादव, बिल्सी विधानसभा संभावित प्रत्याशी अशोक काश्यप थे। जिन्होंने जिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिजनों से वार्ता की एवं ढाँढस बांधा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से जानकारी कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ली और उन्होंने प्रदेश में गुंडाराज होने का आरोप लगाया। अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफ़ाती मियाँ ने वजीरगंज में गोली मारने वाले हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!