जनपद बदायूं

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत

 

बिसौली,(बदायूं)। एक विवाहिता ने जहर खाने के बाद इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। डायल 112 पर दी गई सूचना पर नायब तहसीलदार अरूण कुमार व कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में सोमवार शाम विवाहिता दीक्षा पत्नी अतुल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में चंदौसी रैफर कर दिया। बताते हैं कि सुबह तक विवाहिता की हालत सही थी। दोपहर अचानक फिर से उसकी हालत खराब होने लगी। शाम लगभग पांच बजे उसने चंदौसी के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन शव को घर ले आए। सूचना पर मृतका के पिता जयसिंह व अन्य मायके वाले निवासी ग्राम लभारी थाना कादरचैक मौके पर पहुंच गए। डायल 112 पर फोन करने पर कोतवाल ऋषिपाल सिंह व नायब तहसीलदार अरूण कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताते हैं कि मृतका का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था। उसके नौ माह का बच्चा भी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की तहरीर नहीं मिली थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!