उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बिजली कटौती और ओवरलोडिंग रोकने का आया ट्रांसफार्मर फांक रहा है धूल, अधिकारी गए भूल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भीषण गर्मी के दौरान बिजली की अन्धाधुंध कटौती ने नागरिकों का हाल बेहाल कर दिया है। पसीने से लथपथ नागरिक न तो दिन में चैन से रह पा रहे हैं और न ही रात में बिजली की कटौती उन्हें सोने दे रही है। बिजली महकमा के अधिकारी बिजली आपूर्ति में ओवरलोड और आपातकालीन कटौती को बाधा बता कर अपने हाथ खड़े कर रहे हैं जबकि ओवरलोडिंग और कटौती रोकने के लिए आया पांच एमबी का ट्रांसफार्मर धूल फांक रहा है। बिजली अधिकारी इस ट्रांसफार्मर को लगाने का कोई प्रयास नही कर रहे हैं।

उझानी व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी शुरू होते ही अंधाधुंध बिजली की कटौती होने लगती है जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके बाद भी बिजली महकमें के अधिकारी इस समस्या से जनता को निजात नही दिला पाते हैं। बताते हैं कि उझानी बिजली घर में ओवरलोडिंग और कटौती रोकने के लिए मंडलीय कार्यालय से पांच एमबी का एक ट्रांसफार्मर आया है जिसे लगाने के बाद ओवरलोडिंग और बिजली कटौती की समस्या से जनता को निजात मिल जाएगी। बताया जा रहा हैं कि दो माह से अधिक का समय बीत गया इसके बाद भी बिजली अधिकारियों ने उक्त ट्रांसफार्मर को लगवा कर उसे प्रारंभ कराने का कोई प्रयास नही किया गया है जिसका परिणाम जनता अंधाधुंध बिजली कटौती का सामना कर गर्मी से बेहाल हो रही है वही पेयजल की समस्या भी खड़ी होने लगी है।

ट्रांसफार्मर लगवाने के बारे में पूछा तो यह बोले अधिकारी
बिजली कटौती से जूझ रही जनता की समस्या के बारे में जब एसडीओ सतेन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तब उन्होंने इसे ओवरलोडिंग बताया। जब उनसे कहा गया कि ओवरलोडिंग रोकने के लिए पांच एमबी का एक ट्रांसफार्मर लगने का आया हुआ है तो उसे क्यों नही लगवाया जा रहा है। इस पर एसडीओ ने कहा कि ट्रांसफार्मर मंडलीय स्तर से लगवाया जाएगा जिसके अभी टेंडर नही हुए है और जब टेंडर हो जाएंगे तभी काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर लगवाने में स्थानीय स्तर का कोई काम नही है। सूत्रों की माने तब बिजली महकमा जानबूझ कर उक्त ट्रांसफार्मर नही लगवा रहा है चूंकि उझानी में कोल्डस्टोरेज और अन्य उधोग बड़े स्तर पर है जिससे जब इन्हें परेशानी होगी तब इससे जुड़े लोग विभाग के पास आएंगे और फिर खेल शुरू होगा दान दक्षिणा, यही कारण हैं कि बिजली घर पर पांच एमबी का ट्रांसफार्मर होने के बाद भी उसे नही लगाया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!