जनपद बदायूं

डेढ़ साल के मासूम की गड्ढे के पानी में डूब कर दर्दनाक मौत परिजनों का हाल बेहाल

Up Namaste

बदायूं। थाना उसावां क्षेत्र के गौतरा रोड पर बालाजी ईंट उद्योग पर डेढ़ साल के एक मासूम की दो फिट गहरे पानी के गडढ़े में डूबकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के माता.पिता मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं। परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बताया जाता है कि बिहार प्रांत के गया जिले के थाना टिकारी के गांव फतेहपुर के रहने वाले अशोक कुमार अपनी पत्नी सरन देवी व परिवार के साथ म्याऊं भटटे पर करीब सात माह से रह रहे हैं। शनिवार को अशोक भटटे पर सुबह करीब दस बजे ईंट की पथाई करने चले गए। उन्होंने ईंट बनाने के लिए मिटटी मे पानी मिलाने के लिए पास में ही छोटे.छोटे गडढे बनाकर पानी भर लिया था जिसमें अशोक का पुत्र खेलता हुआ गडढे के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। मासूम के पानी मंे डूबने का किसी को पता तक न चल सका। बताते है कि जब पति.पत्नी जब खाना खाने को बैठे तो मासूम को अपने पास न पाकर उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका शव पानी में तैरता नजर आया। जिससे दोनों के होश उड़ गए।उन्होंने मासूम को पानी से निकालकर म्याऊं पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इधर थाना प्रभारी उसावां प्रकाश सिंह को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच की तो परिजनों ने बताया कि इसमें किसी का कोई दोष नही है। मैंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित में दिया कि हम किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही चाहते है । और बाद में परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!