जनपद बदायूं

बिल्सी कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

Up Namaste

बदायूं। बिल्सी पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से एक लैपटाप, एक प्रिंटर, 11 फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल व ग्लास पेपर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सिद्वार्थ वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार को बिल्सी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के गांव सिरतौल में छापेमारी करके फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से वेदप्रकाश पुत्र भगवानदास व अमित पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह निवासीगण सिरतौल थाना बिल्सी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त एक लैपटाप, एक प्रिंटर, छह फर्जी आधार कार्ड, तीन ग्लास पेपर व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस द्वारा पूंछतांछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो मिलकर कुछ व्यक्तियो के आधार कार्ड पर दूसरे व्यक्तियो का फोटो लगाकर तैयार करते हैं तथा उनको आवश्यकता पडऩे पर प्रयोग में लाते है। कुछ व्यक्तियों के घरवाले जिनके बच्चे बाहर हैं वह भी अपने बच्चों के आधार कार्ड पर दूसरे बच्चों के फोटो चस्पाकर तैयार करा लेते है जिनका प्रयोग वोट डालने मे करते है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!