उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण और उसके परिजनों की दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार गांव छोड़ कर चला गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसका पड़ोसी आए दिन उनके साथ रंगबाजी दिखाने से बाज नही आ रहे थे और तो और पुलिस तक उनकी मदद नही कर पा रही थी जिससे परेशान होकर सोमवार को पीड़ित परिवार अपना सामान टैªक्टर में लाद कर गांव छोड़ कर चला गया। इधर पुलिस पलायन को पूरी तरह से निराधार बता रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी जयपाल पुत्र बाबूराम ने सोमवार को अपना घर छोड़ कर गांव से पलायन कर गए है। पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि उसके बेटे की तंत्र मंत्र से मौत के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले कालीचरन और किशोरी लाल उसके समेत परिजनों को प्रताड़ित और परेशान करते आ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी दबंगई दिखाते हुए उसके बच्चों के साथ आये दिन गाली गलौच करते हैं खेत पर जाते समय रास्ता रोकते हैं जिससे वह और उसका परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गए थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि पड़ोसियों की दबंगई से बचने के लिए कछला चौकी पुलिस समेत कोतवाली पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा एवं पड़ोसियों की दबंगई से बचने की गुहार लगाई मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी।
इस मामले में कछला चौकी पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष आए दिन झगड़े की शिकायत करते रहते थे जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की है। पीड़ित परिवार का कहना था कि पड़ोसियों की दबंगई जब सिर से ऊपर हो गई तब वह गांव छोड़ कर जाने को मजबूर हो गए है। सूत्रों का कहना हैं कि जब पीड़ित परिवार गांव छोड़ रहा था उस वक्त गांव के प्रधान ने पीड़ित परिवार को मनाने और रोकने का प्रयास किया मगर पड़ोसियों ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया था जिसके आगे प्रधान भी लाचार हो गए और परेशान परिवार गांव छोड़ कर चला गया। इस मामले में जब फोन से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तब उन्होंने पलायन से इंकार कर दिया। फोन पर आवाज साफ न आई लेकिन प्रभारी निरीक्षक कह रहे थे कि दोनों पक्ष एक ही समाज के है और उनका आपस का विवाद है।