सहसवान

गौवध का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने गौवध का प्रयास कर रहे लोगों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने भी हलका बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को बंदी बनाया है जबकि कई आरोेपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि नील की कोठी के पास यूकेलिप्टस की बगिया में चार लोग गौवंशीय पशुओं का वध करने जा रहे हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो आरोपितों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया और दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से गौवंशीय पशु और मांस काटने के उपकरण भी बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम प्यारे निवासी खैरपुर बल्ली, एजाद निवासी भवानीपुर खैरू और अपने फरार साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने आरोपितों से नाजायज तमंचा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज लवानिया का कहना था कि फरार आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई ईशम सिंह, रामकुमार, प्रभात कुमार, ललित कुमार, सुमित सिह शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!