बिल्सी

अज्ञात वाहन की टक्कर में कार सवार सिपाही समेत दो युवकों की मौत, दो घायल, एक गंभीर हालत में बरेली रैफर

बिल्सी,(बदायूं)। बिल्सी थाने में तैनात एक सिपाही समेत दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि एक सिपाही समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल है जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर बरेली रैफर किया गया है। मौत का शिकार बने सिपाही और युवक तथा घायल सिपाही युवक एक कार में सवार थे और बीती आधी रात के बाद थाना क्षेेत्र के गांव निजामपुुर के समीप अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी थी। पुलिस शवों का पीएम करा कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है।

बिल्सी थाने में तैनात सिपाही तनुज अपने साथी सिपाही नागेन्द्र और गांव कटिन्ना निवासी अनिल तोमर तथा जरसैनी के पूर्व प्रधान पवित्र उपाध्याय के साथ कार से बीती आधी रात के बाद कही जा रहे थेे इसी दौरान थाना क्षेत्र के गांव निजामपुुर के समीप अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। बताते है कि हादसे को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मय वाहन के फरार हो गया। बताते है कि इस हादसे पर हुई आवाज से ग्रामीण जाग गए और मौके पर जा पहुंचे। बताते है कि ग्रामीणों ने कार में फंसे सिपाहियों समेत दो अन्य को बाहर निकाला लेकिन एक सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो अन्य घायल थे। बताते है कि ग्रामीणों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में एक सिपाही की मौत तथा दूसरे को घायल देख पुलिस में कोहराम गया। पुलिस ने मृतक सिपाही की पहचान तनुज और दूसरे मृतक की पहचान अनिल तोमर के रूप में की जबकि घायलों मंे सिपाही नागेन्द्र तथा पवित्र उपाध्याय को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में पवित्र उपाध्याय की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने सिपाही तनुज और अनिल तोमर के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक सिपाही तनुज पुत्र ओमवीर मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के थाना परीक्षितगढ़ के गांव दबथला का रहने वाला है और 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इस हादसे पर सिपाही और अनिल तोमर के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!